बाराबंकी, जनवरी 14 -- सआदतगंज। जनता से सीधा संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से एसपी के निर्देश पर मसौली पुलिस ने मल्लपुर अरसंडा पंचायत भवन में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। चौपाल में इंस्पेक्टर मसौली अजय त्रिपाठी ने एक-एक कर लोगों की समस्याएं जानी मल्लपुर के गोपी यादव ने नाली के पानी को लेकर चले आ रहे पुराने विवाद को लेकर शिकायत की। वहीं जसकरन ने एक पुराने मारपीट के मामले में दबंगों पर कार्रवाई किए जाने की शिकायत की। जिस पर इंस्पेक्टर ने शिकायत नोट कर उसके निस्तारण का भरोसा दिलाया। इस मौके पर इंस्पेक्टर अजय त्रिपाठी ने ग्रामीणों को जागरूक करते हुए इंटरनेट के इस्तेमाल के साथ साइबर खतरों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अनजान नंबर या अनजान ऐप से वीडियो काल रिसीव न करें। इस मौके पर प्रधान मनोज यादव, मुकेश द्विवेदी सहित तमाम ग्रामीण मौ...