गाज़ियाबाद, नवम्बर 4 -- गाजियाबाद। जनपद के सभी विकास खंडों पर गुरुवार को जन चौपाल का आयोजन किया जाएगा। जिला प्रोबेशन अधिकारी मनोज कुमार पुष्कर ने बताया कि जनसुनवाई में जिलाधिकारी द्वारा नामित अधिकारी मौजूद रहेंगे। चौपाल लगाकर महिलाओं की जनसुनवाई की जाएगी। उनका उत्पीड़न रोकने और तुरंत न्याय दिलाने के लिए आयोजन किया जा रहा। महिलाओं से संबंधित सरकार द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं की भी जानकारी दी जाएगी। छह नवंबर को राज्य महिला आयोग की सदस्य डॉक्टर हिमानी अग्रवाल द्वारा पीडब्लूडी के गेस्ट हाउस में भी जनसुनवाई की जाएगी। जहां पीड़ित महिलाओं की शिकायतों पर सुनवाई की जाएगी। इस जनसुनवाई में महिला आयोग की सदस्य पुरानी शिकायतों की भी समीक्षा करेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...