बलरामपुर, नवम्बर 29 -- महराजगंज तराई, संवाददाता। मिशन शक्ति फेज-5 के तहत ग्राम पंचायत मुडिला में ग्रामीण चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें महिलाओं व बालिकाओं को सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन योजना के तहत जागरूक किया गया। इसी के साथ चौपाल में साइबर क्राइम व महिला अपराध के प्रति जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित किए गए। थाना प्रभारी संतोष तिवारी ने महिला सुरक्षा कर्मियों के साथ चौपाल लगाकर ग्रामीणों के साथ बालिकाओं एवं महिलाओं को जागरूक किया। पुलिस टीम ने मिशन शक्ति व एंटी रोमियो टीम ने कानून के प्रति लोगों जागरूक किया। थाना प्रभारी संतोष तिवारी ने साइबर क्राइम जागरूकता चौपाल में कहा कि बाल विवाह कानूनी अपराध है। ऐसे कानून पर सरकार सख्त कार्रवाई करती है। साथ ही महिलाओं एवं बालिकाओं के साथ कोई छेड़छाड़ करता है तो उस पर कठोर कार्रवाई किए जाने...