हाजीपुर, नवम्बर 24 -- महुआ,एक संवाददाता। कृषि विभाग की ओर से किसानों में कृषि संबंधित विशेष जानकारी देने को लेकर सोमवार को महुआ के दो पंचायत में किसान चौपाल लगाकर कृषि संबंधित जानकारी दी गई। अभियान के तहत शेरपुर छतवारा और मांगुराही में किसानों का चौपाल लगाया गया। दोनों जगहों पर पर कृषि विभाग से पहुंचे पदाधिकारियों ने किसानों को विभिन्न जानकारी दी। किसानों को इस मौसम में रबी बुआई के लिए मिलने वाली मसूर, मटर, गेहूं आदि बीज के बारे में विशेष तौर पर बताया गया। कृषि कार्यालय से लाभ कैसे लें। खाद बीज लेने के लिए किसानों को क्या करना है। किस प्रकार कृषि कार्यालय से बीच को प्राप्त कर सकते हैं। वहीं खेतों में बीच की बुआई कैसे करें और कितना करें। इसके बारे में भी विशेषज्ञों द्वारा बताया गया। इस मौके पर उद्यान पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार,कृषि कार्यालय ...