मिर्जापुर, मई 16 -- जिगना, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के गोनौरा गांव में गुरुवार को पंचायत भवन में चौपाल लगाकर वित्तीय वर्ष 2024-25 के दौरान मनरेगा योजना के तहत कराए गए कार्यों का सत्यापन किया गया। जबकि छह अन्य गावों में स्थलीय निरीक्षण कर निर्माण कार्यों की जांच-पड़ताल की गई। गोनौरा गांव में सोशल आडिट टीम की ब्लाक रिसोर्सेस पर्सन अनीता दुबे ने मनरेगा मजदूरों की मौजूदगी में मेड़ बंदी, खेत समतलीकरण, तालाबों के गहरी करण, संपर्क मार्गों के निर्माण में मजदूरी करने वाले मजदूरों से हाथ उठवाकर सत्यापन किया। क्षेत्रफल में छोटा गांव होने के बाद भी गोनौरा मनरेगा योजना के कार्यों में ब्लाक की टाप टेन सूची में शामिल है। इसे लेकर आडिट टीम ने महिला प्रधान की सक्रियता की सराहना की। मजदूरों ने बताया कि मानक के अनुसार रोजगार मिलने में कोई समस्या नहीं आती।...