बाराबंकी, नवम्बर 20 -- बेलहरा। थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र की ग्राम पंचायत गौरा सैलक के चिरैया प्राथमिक विद्यालय में एक चौपाल का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस प्रशासन, राजस्व विभाग और ग्राम सचिव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उनका त्वरित समाधान किया। चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों ने अपनी विभिन्न समस्याएं अधिकारियों के सामने रखीं। थाना अध्यक्ष आशुतोष मिश्रा ने बताया कि इस चौपाल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों की शिकायतों को सुनकर उनका मौके पर ही निराकरण करना है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...