लखीमपुरखीरी, जनवरी 22 -- लखीमपुर। कांग्रेस के मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत कई गांवों में चौपाल आयोजित की गईं। कांग्रेस प्रवक्ता रवि तिवारी ने बताया कि निघासन ब्लॉक के हरसिंहपुर में जिला उपाध्यक्ष मोहन चंद्र उप्रेती की अगुवाई में और बांकेगंज के न्याय पंचायत अलीगंज कुसमौरी में केके मिश्रा की अध्यक्षता में चौपाल आयोजित की गई। सुखनी में चौपाल का आयोजन जिला कोऑर्डिनेटर शिप्रा अवस्थी की अध्यक्षता में हुई। फूलबेहड़ में नुक्कड़ चौपाल को रामपाल शाक्य ने संबोधित किया। जिला कोऑर्डिनेटर शिप्रा अवस्थी व जिला उपाध्यक्ष मोहन चंद्र उप्रेती ने कहा कि मजदूरों के हक और सम्मान के लिए कांग्रेस लड़ाई लड़ रही है और आगे भी लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि अगर मजदूर मजबूत है तो देश का लोकतंत्र मजबूत है। मनरेगा बचेगा तभी गरीब बचेगा। इस दौरान कृष्ण कुमार मिश्रा, रामपाल शाक्य...