हल्द्वानी, दिसम्बर 2 -- भीमताल। ओखल कांडा ब्लॉक की ग्राम पंचायत टांडा में मंगलवार को आधार कार्ड और राजस्व उप निरीक्षक ने दाखिल खारिज, नाम संशोधन के लिए चौपाल लगाई गई। ग्राम प्रधान टांडा मदन परगाई ने बताया कि आयोजित चौपाल में 45 से अधिक लोगों के आधार कार्ड संबंधित कार्य किए गए। प्रधान मदन परगाई ने कहा ग्रामीणों की समस्या को दूर करने के लिए चौपाल लगाई गई। कहा कि जिन ग्रामीणों की समस्या दूर नहीं हो पाई उनके लिए दोबारा चौपाल का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान पटवारी मनोज कुमार, भुवन, रमेश चंद्र, मोहन सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...