अयोध्या, सितम्बर 8 -- रौजागांव। जैनाबाद, झगरुआ और पूरे मुरली ग्राम पंचायत में ग्रामीणों से जनसंपर्क अभियान चला। जैनाबाद स्थित संदीप धीमान के द्वार पर आयोजित चौपाल में ग्रामीणों ने श्री हनुमान मंदिर पर हाईमास्ट लाइट लगवाने तथा पेंशन और पीएम आवास दिलवाने की मांग की है। झगरुआ ग्राम में ग्रामीणों ने बरसात के दिनों में गांव की दोनों गलियों में भारी जलभराव से निजात दिलाने की मांग की है। विधायक रामचंद्र यादव ने मुरली गांव में जनसमस्या सुनी। इस दौरान गन्ना डायरेक्टर राम प्रेस यादव, विकास मिश्र, घिर्राऊ रावत, रामलखन मौर्य, श्यामलाल यादव, आशीष कुमार, विजय वर्मा, देशराज रावत, दिलीप विश्वकर्मा, माता प्रसाद यादव, दिनेश निषाद, शोभालाल रावत, संतराम लोधी, गुड्डू रावत, रामफेर मौर्य, बलराम वर्मा, दिनेश यादव व अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...