पौड़ी, मार्च 18 -- सरकार जनता के द्वार कार्यक्रम के तहत मंगलवार को गढ़वाल वन प्रभाग पौड़ी के तत्वावधान में पौड़ी के घोल्डी और थलीसैंण के स्यूसाल गांव में चौपाल आयोजित की गई। चौपाल में अफसरों ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उसके निस्तारण के लिए संबंधित विभाग को भेजी गई। थलीसैंण ब्लाक के स्यूसाल गांव में चौपाल में आठ शिकायतें ग्रामीणों ने अफसरों के सम्मुख रखीं। एसडीओ लक्की शाह ने बताया कि चौपाल में अधिकतर स्वास्थ्य, शिक्षा, विद्युत, लोनिवि व कूड़ा निस्तारण को लेकर रहीं। कहा कि चौपाल में दर्ज शिकायतों को संबंधित विभागों को भेजा गया है। पौड़ी ब्लाक के घोल्डी गांव के चौपाल में एसडीओ गढ़वाल आयशा बिष्ट ने बताया कि लोनिवि, कृषि व उद्यान विभाग से संबंधित कुल चार शिकायतें दर्ज हुईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...