गौरीगंज, सितम्बर 19 -- संग्रामपुर। शुक्रवार को ग्राम पंचायत करनाईपुर व चंडेरिया के पंचायत भवन पर ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। एडीओ संग्रामपुर लाल शशिकांत सिंह ने करनाईपुर चौपाल में शामिल होकर जनसुनवाई की और ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण कराया। उन्होंने ग्रामीणों को शासन की जनहितकारी योजनाओं की जानकारी दी। उसके बाद पंचायत भवन पर पौधरोपण किया। एडीओ ने कहा कि पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए हम सब का कर्तव्य बनता है कि एक पौधा जरूर लगाएं। जिससे आने वाली पीढ़ी को लाभ मिले। कार्यक्रम में प्रधान, पंचायत सहायक व ग्रामीण महिलाएं मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...