नैनीताल, नवम्बर 24 -- बेतालघाट। बेतालघाट तहसील क्षेत्र के चापड़ गांव में सोमवार को दाखिल खारिज मामलों के निस्तारण को राजस्व विभाग की ओर से चौपाल लगाई गई। जिसमें लंबित मामलों का मौके पर निस्तारण किया गया। राजस्व उपनिरीक्षक सुरेश सनवाल ने बताया कि ग्रामीणों को तहसील मुख्यालय के चक्कर न लगाने पड़े इसके लिए चौपाल लगाया गया है। विभागीय टीम ने मौके पर दस्तावेजों की जांच कर प्रविष्टियां दर्ज कीं। बताया कि अब तक तहसील क्षेत्र में कुल 71 विरासत पंजीकरण कार्य पूरे किए जा चुके हैं, जबकि 12 मामलों पर कार्रवाई जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...