हजारीबाग, जुलाई 29 -- चौपारण, प्रतिनिधि। हजारीबाग उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चौपारण पुलिस ने बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए एक विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान दर्जनों दोपहिया और चारपहिया वाहनों का चालान काटा गया। चेकिंग अभियान में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर हुई कार्रवाई। थाना गेट के पास चलाए गए इस अभियान में पुलिस ने विशेष रूप से ड्राइविंग लाइसेंस, हेलमेट और वाहन के रजिस्ट्रेशन जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों की गहनता से जांच की। चौपारण थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने इस अवसर पर अभिभावकों से अपील की है कि वे कम उम्र के बच्चों को वाहन चलाने की अनुमति न दें। उन्होंने चालकों से भी आग्रह किया कि शराब पीकर गाड़ी न चलाएं और यातायात नियमों का कड़ाई से पालन करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...