मेरठ, जनवरी 10 -- गंगानगर की 45 मीटर चौड़ी रोड पर तैयार किया गया पेडेस्ट्रेन फ्रैंडली स्ट्रीट एंड साइकिल ट्रैक यानि चौपाटी पर वेंडिंग कियोस्क जोन का ठेका छोड़ने में मेरठ विकास प्राधिकरण को पसीना आ रहा है। चार माह में तीन बार आरएफपी बढ़ाए जाने के बाद भी कोई फर्म नहीं मिलने के बाद मेडा ने ठेका फीस को 5.50 करोड़ रुपये से घटाकर 1.30 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष कर दी है। शुक्रवार को बिड डालने की तिथि खत्म हो गई। अब 12 जनवरी को तकनीकी बिड और 17 जनवरी को वित्तीय बिड खोली जाएगी। बिड प्रक्रिया में सफल होने वाली फर्म को चौपाटी का संचालन और रखरखाव का ठेका दे दिया जाएगा। शहरवासियों को अलग अहसास कराएगा पीएफएस मेडा द्वारा करीब 20 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया पेडेस्ट्रेन फ्रैंडली स्ट्रीट (पीएफएस) शहरवासियों को अलग तरह का अहसास कराएगा। यहां आने वाले लोग से...