कन्नौज, नवम्बर 5 -- तिर्वा, संवाददाता। थाना ठठिया क्षेत्र के एच पी पेट्रोल पम्प के पास सड़क दुर्घटना में एक युवक घायल हो गया। जिसको राजकीय मेडिकल काॅलेज में भर्ती कराया गया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। ठठिया थाना क्षेत्र के रामलालपुर्वा के निवासी रामसेवक का पुत्र अनुज (20) अपनी बाइक से अपने रिश्तेदार के घर गया था। एच पी पेट्रोल पम्प के पास चौपहिया वाहन से उसे टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके शरीर में गंभीर चोटें आ गईं। दुर्घटना होते ही ग्रामीणों ने उसे राजकीय मेडिकल काॅलेज के इमरजेंसी विभाग में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...