मेरठ, अक्टूबर 5 -- मेरठ। मेरठ विकास प्राधिकरण कार्यालय परिसर स्थित चौपला आर्ट गैलरी में शनिवार को विशेषज्ञ डॉ. शिप्रा शर्मा की ओर से आधुनिक कला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी में कला प्रेमियों, विद्यार्थियों, प्रबुद्धजनों और विभिन्न संस्थानों से जुड़े प्रतिनिधियों ने शिरकत की। सभी ने कलाकृतियों की सराहना करते हुए इन्हें समाज और जीवन के गहरे सरोकारों से जोड़ने का अनूठा प्रयास बताया। मुख्य अतिथि मेडा सचिव आनंद कुमार सिंह ने कलाकारों का उत्साहवर्धन किया। विशिष्ट अतिथि विभागाध्यक्ष ललित कला मेरठ कॉलेज डा. अमृत लाल, ललित कला विभाग मेरठ कॉलेज से सेवानिवृत्त एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. मधु वाजपेयी रहे। प्रदर्शनी में उभरते कलाकार सुहानी, प्रीति यादव, पवन कुमार, वंशिका पूजा काजल रोमिल, खुश्बू रानी, शीतल, अतुल, वंशिका सिंघल, अंश, आर्यन, कृष्णा, डा...