लखनऊ, जनवरी 15 -- हुसैनगंज के डायमंडी डेयरी की समस्या भी बरकरार शिकायत के बाद जलकल नहीं कर रहा समाधान लखनऊ। प्रमुख संवाददाता हुसैनगंज के डायमंड डेयरी क्षेत्र में गंदे पानी की समस्या का समाधान हो नहीं पाया और अब चौपटिया में भी नलों से सीवर का पानी आने लगा है। गुरुवार को यहां के कक्कड़ पार्क, मौसम वाली गली (405/101) सहित आसपास के इलाकों में नलों से सीवर युक्त, बदबूदार और काले रंग का पानी आया। हालात यह हैं कि लोग पीने का पानी तो दूर, हाथ-मुंह धोने से भी कतरा रहे हैं। 20 दिनों से गंदा पानी, जिम्मेदार बेखबर डायमंड डेयरी के पास बर्फखाना, कानपुर डेयरी और आसपास के मोहल्लों में पिछले करीब 20 दिनों से नलों में गंदा और दुर्गंधयुक्त पानी आ रहा है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बावजूद न तो जलकल विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे औ...