कोडरमा, अक्टूबर 28 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। बिहार-झारखंड का महान लोकपर्व छठ की महिमा काफी दूर तक फैल चुकी है। झुमरीतिलैया काली मंदिर के समीप निवासी शहर के सबसे पुराने व प्रतिष्ठित मारवाड़ी फर्म में से एक चौधरी ब्रदर्स में यह त्योहार काफी धूमधाम से मनाया जाता है। इस परिवार की बहू मीना चौधरी पिछले 40 वर्ष से आपने आवास में परिवार व सगे-संबंधियों के साथ काफी धूमधाम से छठ मनाती हैं। यहां की संस्कृति में रची-बसी मीना चौधरी बताती हैं कि वे 37 सूप के साथ प्रतिवर्ष अर्घ्य देती हैं। परिवार के सभी सदस्यों के यहां से उनके यहां सूप आता है। व्रत वे करती हैं लेकिन परिवार की अन्य महिलाएं भी उनके साथ उपवास रहती हैं और व्रत में सहयोग करती हैं। गेहूं सुखाने से लेकर प्रसाद बनाने तक में घर की बेटी, पतोहू व गोतनी समेत परिवार की दर्जनों महिलाएं सहयोग करती ...