मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 2 -- शहर से प्रकाशित दैनिक समाचार पत्र के संपादक रामकुमार सिंह बालियान व अमरीश बालियान के दादाजी चौधरी देवी सिंह का मंगलवार सुबह निधन हो गया। चौधरी देवी सिंह पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। बीती रात भी उन्हें उपचार के लिए चिकित्सकों के पास ले जाया गया। मंगलवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव गढ़ी नौआबाद स्थित उनके खेतों में ही किया गया। इस अवसर पर बुढ़ाना विधायक राजपाल सिंह बालियान, पूर्व मंत्री चौधरी योगराज सिंह, धर्मवीर बालियान, सतेंद्र बालियान, ग्राम प्रधान जय भगवान सिंह आदि सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...