मैनपुरी, मई 29 -- भारत के पूर्व प्रधानमंत्री व किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह की 38वीं पुण्य तिथि राष्ट्रीय लोकदल के जिला कार्यालय पर मनाई गई। इस मौके पर जिलाध्यक्ष राघवेंद्र दुबे ने कहा कि चौधरी साहब का संपूर्ण जीवन किसानों के लिए समर्पित था। वह किसानों के हितेषी व राजनेता थे। मैनपुरी की धरा से उनका विशेष लगाव था। मैनपुरी का भ्रमण करते समय किसानों के दरवाजा पर बैठकर गप्पे मारना व अखाड़ों में पहलवानों से दांवपेंच भी आजमा लेते थे। मैनपुरी के कुछ नेता चौधरी साहब के आर्शीवाद से ही राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने में कामयाब हुए। महामंत्री रामप्रकाश द्विवेदी ने कहा कि किसानों के प्रति चौधरी साहब का जो समर्पण रहा उसी के कारण हम सभी किसान चौधरी साहब के जन्म दिवस को किसान दिवस के रूप में मनाते हैं। इस अवसर पर सुभाष मिश्रा, मुस्तकीम, चंदन सिद्...