सहारनपुर, दिसम्बर 17 -- 23 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर प्रस्तावित पद यात्रा को लेकर राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को जनसंपर्क अभियान चलाया। दिल्ली रोड स्थित वरुण विहार क्षेत्र में राष्ट्रीय लोकदल खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. नीरपाल सिंह के नेतृत्व में अभियान चलाया गया। उनके साथ प्रदेश उपाध्यक्ष सतीश चौधरी एडवोकेट, जिलाध्यक्ष रिंकू सोनकर और महानगर अध्यक्ष अरविंद मलिक मौजूद रहे। जनसंपर्क के दौरान कार्यकर्ताओं और आमजन को जयंती पर निकाली जाने वाली पद यात्रा की जानकारी दी गई। यह पद यात्रा हसनपुर चुंगी से शुरू होकर चौधरी चरण सिंह चौक तक जाएगी। पद यात्रा में किसान, नौजवान और मातृशक्ति की सहभागिता रहेगी। नेताओं ने बताया कि यात्रा के माध्यम से चौधरी चरण सिंह की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचान...