देवरिया, दिसम्बर 24 -- भाटपाररानी, हिन्दुस्तान संवाद। किसान नेता एवं भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की जयंती मंगलवार को चौधरी चरण सिंह महाविद्यालय बरईपार पांडेय में श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम में भाटपाररानी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा नेता डॉ अरविंद सहाय, पूर्व प्रमुख लाल बाबू यादव, सेवानिवृत्त शिक्षक शारदानंद सिंह, कार्यालय अधीक्षक गुड्डू सहाय सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। वक्ताओं ने चौधरी चरण सिंह के किसान हितैषी विचारों और देश के विकास में उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि उनका जीवन ग्रामीण भारत और किसानों के सशक्तिकरण के लिए प्रेरणास्रोत है। इस मौके पर अनिल शर्मा, मुकेश शाही, शंभू कुशवाहा, कुलदीप सिंह, मुकेश कुशवाहा, रंजीत मौर्य...