नोएडा, दिसम्बर 23 -- ग्रेटर नोएडा। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती मंगलवार को समाजवादी पार्टी के सूरजपुर स्थित कार्यालय पर किसान दिवस के रूप में मनाई गई। कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित की और उनके जीवन पर विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया। जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी ने कहा कि चौधरी चरण सिंह किसानों के सच्चे शुभचिंतक थे। उनकी नीति गरीब और किसानों को ऊपर उठाने की थी। उन्होंने हमेशा किसानों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए उन्हें हल कराने का प्रयास किया। प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने कहा कि चौधरी चरण सिंह ने किसान और आम जनता के हित में कई कदम उठाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...