पिथौरागढ़, जनवरी 4 -- पिथौरागढ़। हल्दू क्षेत्र निवासी 65 वर्षीय मदन सिंह का 14 दिन बाद भी पता नहीं चल पाया है। जाजरदेवल पुलिस को 22 नवंबर को हल्दू निवासी मदन के गुम होने की सूचना मिली। पुलिस ने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया पर सफलता नहीं मिली। हल्दू भारत-नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से लगा हुआ है,स्थानीय लोगों ने बताया कि जिस स्थान से मदन गुम हुआ है, उसके पास तेज बहाव में काली नदी बहती है। गुमशुदा की नदी में गिरने की आशंका के चलते एएचटीयू, चौकी वड्डा पुलिस, डॉग स्क्वायड व एसएसबी की संयुक्त रूप से सीमा क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। टीम में एएचटीयू टीम के अपर एसआई प्रेम बल्लभ छिमवाल,सुनील कुमार,संगीता छाबड़ा, निर्मल किशोर,रणवीर कम्बोज,महेन्द्र महर, चौकी प्रभारी वड्डा एसआई आशीष रावत, जरनैल सिंह, गंगा सिंह,इन्द्र प्रकाश, ललित मोहन शामिल रह...