उन्नाव, अगस्त 28 -- अचलगंज। नवयुवक बालाजी कमेटी लोहचा के तत्वावधान में 14 वां गणेश महोत्सव का शुभारंभ बुधवार से प्रारंभ हुआ। महोत्सव के पहले दिन आचार्य अशोक पंडित ने सरकारी अस्पताल के सामने लोहचा स्थित परिसर में विधि विधान से गणेश प्रतिमा की स्थापना सम्पन्न कराई। समिति पदाधिकारी शिवम अवस्थी ने बताया कि हर साल की भांति यह कार्यक्रम 2 सितंबर तक अनवरत चलेगा। जिसमें प्रतिदिन भजन, कीर्तन, आरती, प्रसाद वितरण के साथ तरह तरह के धार्मिक आयोजन होंगे। कार्यक्रम के दूसरे दिन गुरुवार को विशाल जागरण होगा। जिसमें दूर दूर से बुलाए गए भजन गायक पूरी रात अपने संगीतमय भजनों की समा बांधेगे। आने वाली 2 सितंबर को गाजे बाजे के साथ गणपति का विसर्जन यात्रा निकाली जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...