गोरखपुर, मई 7 -- कैंपियरगंज। क्षेत्र के धनहवा भरवलिया गांव में बेटी की चौथ लेकर आये पिता पर गांव के दो लोगों ने हमला बोलकर पंच से मारकर घायल कर दिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस दो आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया। जानकारी के मुताबिक, महराजगंज के कोल्हुई थाना क्षेत्र के बगहवा गांव निवासी राममिलन ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि कैंपियरगंज के धनहवा भरवलिया गांव में बेटी का चौथ लेकर आया था। गांव के विजय व संदीप रंजिश में गाड़ी से उतरे ही गाली देते हुए पंच से मारकर लहूलुहान कर दिए, सिर में गंभीर चोटें आई हैं। इसी दौरान गले से चेन भी गिर गया। ये लोग जान से मारने की धमकी दे रहे थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...