गाज़ियाबाद, दिसम्बर 3 -- ट्रांस हिंडन। वसुंधरा सेक्टर-15 स्थित एसजी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में चल रही श्रीमद्भागवत महापुराण कथा में बुधवार को चौथे दिन भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की कथा सुनाई। कथा में भाग लेने वाले श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से भगवान की कथाओं का श्रवण किया। इस अवसर पर कथा वाचक ने भगवान के भक्तों की रक्षा, भक्ति और धर्म की महिमा पर विस्तार से प्रकाश डाला। उपस्थित लोगों ने कथा के दौरान धार्मिक ज्ञान और आध्यात्मिक अनुभव प्राप्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...