अलीगढ़, जुलाई 23 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। सावन माह में कांवड़ यात्रा के बीच चौथे दिन भी शहर में सीएनजी की किल्लत बरकरार रही। सभी सीएनजी पंप पर वाहनों की लंबी लाइन देखी गई। पंप मैनेजर लोगों को अगले दिन सीएनजी आने का आश्वासन देते नजर आए। सीएनजी न मिलने से लोगों का काम प्रभावित हो रहे हैं। प्रदेश में कांवड़ यात्रा को लेकर किया गया रूट डायवर्जन सीएनजी की आपूर्ति पर भारी पड़ रहा है। लोग सीएनजी के लिए एक पंप से दूसरे पंप तक भटक रहे हैं। पिछले चार से दिन जिले में सीएनजी की किल्लत चल रही है। सीएनजी की गाड़ी पंप तक नहीं आ पा रही हैं। इसके चलते लोगों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा। बुधवार को सीएनजी पंप पर पहुंचे वाहनों को वहीं पर खड़ा करना पड़ा। कई वाहन तो ऐसे दिखे जो तीन दिन पहले से वहां पर खड़े हैं। किसी को आगरा जाना था तो किसी को मेरठ। ...