मिर्जापुर, नवम्बर 11 -- अहरौरा। अहरौरा बांध के मेन कैनाल में हो रहे पानी के रिसाव को बंद करने की मांग को लेकर किसानों का धरना भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले चौथे दिन सोमवार को भी जारी रहा। उधर, किसानों के धरने के बीच सिंचाई विभाग के अधिकारी तकनीकी टीम के साथ दिन भर लिकेज बंद करने की कयावद में जुटे रहे। शुक्रवार से धरना दे रहे किसानों ने आरोप लगाया कि बांध प्रशासन की लापरवाही के चलते अहरौरा मेन कैनाल में पानी का अत्यधिक लिकेज होने के कारण सैकड़ों लीटर पानी अनावश्यक बह कर बर्बाद हो रहा है। पानी की इसी बर्बादी के कारण किसानों सिंचाई के अभाव में किसानों की खड़ी धान की फसल बर्बाद हो रही है। इस दौरान भाकियू के प्रदेश उपाध्यक्ष सिद्धनाथ सिंह, प्रदेश सचिव प्रहलाद सिंह, गोपाल दास गुप्ता आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...