अयोध्या, अगस्त 30 -- अमानीगंज। खंडासा थाना क्षेत्र के मानूडीह गांव के संतनगर बाजार से मंगलवार को लापता हुए युवक का शव शुक्रवार सुबह शारदा नहर में कुमारगंज क्षेत्र के बरहिनापुर पुल के पास मिला। युवक की तलाश एसडीआरएफ की टीम पिछले दो दिनों से नहर में कर रही थी। 20 वर्षीय अश्वनी कौशल पुत्र घसीटे अचानक घर से लापता हो गया था। लापता युवक की चप्पल और साइकिल सतनापुर के पास नहर की पटरी पर मिली थी। जिससे लोगों को शौच के दौरान नहर में डूबने का अंदेशा हो रहा था। नहर में डूबने की आशंका के चलते पुलिस व एसडीआरएफ की टीम युवक की तलाश लगातार कर रही थी। पीड़ित परिवार के साथ क्षेत्र के ग्रामीण भी नहर में युवक की तलाश कर रहे थे। पिछले चार दिनों से परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष कुमारगंज ओमप्रकाश ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराय...