गाजीपुर, जुलाई 21 -- गाजीपुर। शहर के मोहल्ला खुदाईपुरा नक्खास स्थित इमामबाड़ा मीर ज़ामिन हुसैन मरहूम का सोमवार को दोपहर 2 बजे चौथे इमाम जनाब ए सैयद ए सज्जाद का ताबूत उनकी शहादत दिवस पर निकाला जाएगा। जिसमें मजलिस को संबोधित झारखंड के मौलाना शिया धर्मगुरु साबिर रज़ा साबिर करेंगे। जिसके बाद मुदस्सिर जौनपुरी अपने विशेष अंदाज़ में नौहे पेश करेंगे। इस कायक्रम की जानकारी संयोजक वाहिद आब्दी ने दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...