पटना, जनवरी 2 -- भाजपा प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में जापान को पीछे छोड़कर भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है। यह उन सभी निराशावादी ताकतों के मुंह पर तमाचा है, जो वर्षों से भारत की क्षमता पर सवाल उठाते रहे हैं। यह उपलब्धि संयोग नहीं, बल्कि मजबूत नेतृत्व, स्पष्ट नीति, कठोर निर्णय और ईमानदार नीयत का परिणाम है। विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जिन लोगों ने दशकों तक देश को घोटालों और भ्रष्टाचार में झोंके रखा, वे आज भारत की तेज आर्थिक उड़ान देखकर बौखलाए हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...