बहराइच, जून 30 -- नवाबगंज। शिया समुदाय के मातमी दस्तों ने सोमवार को चौथी मोहर्रम का जुलूस निकाला। नौहाख्वानी के साथ सीनाजनी की। हाफिज शजर अब्बास हुसैन ने मजलिस को खिताब किया। उन्होंने इमाम हुसैन के बचपन के दोस्त हबीब इब्ने मजाहिर के मसायब बयान किये। जुलूस मरहूम मुशर्रफ हुसैन के इमाम बाड़ा से निकला। चौक घंटा घर, हज्जिन मस्जिद चौराहा, बस अड्डा आदि स्थानों से होते हुए मुनव्वर हुसैन के इमामबाड़े पर समाप्त हुआ। जुलूस में फैजान हुसैन, मुज्मिल हुसैन, शादान हुसैन आदि थे। थाना प्रभारी निरीक्षक रमाशंकर यादव पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...