नोएडा, जून 30 -- नोएडा। छलेरा गांव स्थित निर्माणाधीन मकान में टाइल्स लगाते समय श्रमिक चौथी मंजिल से गिर गया। इससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि घटना सेक्टर-39 थाना क्षेत्र के छलेरा गांव में उस समय हुई, जब राकेश नाम का मजदूर एक निर्माणाधीन मकान की चौथी मंजिल पर टाइल लगाने का काम कर रहा था। पैर फिसलने के कारण वह नीचे गिर गया। राकेश को गंभीर हालत में नोएडा स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि राकेश मूलरूप से बिहार के बेगूसराय का निवासी था। वह यहां छलेरा गांव में किराये पर रहता था। परिजनों को हादसे के संबंध में सूचना दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...