औरंगाबाद, जुलाई 31 -- हसपुरा, संवाद सूत्र। हसपुरा प्रखंड के पूर्व प्रमुख लालबाबू सिंह यादव लगातार चौथी बार राजद किसान प्रकोष्ठ के जिला महासचिव बनाए गए। उनके महासचिव बनाए जाने पर हसपुरा प्रखंड के राजद युवा जिला प्रवक्ता मुन्ना यादव, युवा अध्यक्ष राजू कुमार, महासचिव जगजीत कांत, रवींद्र यादव समेत राजद कार्यकर्ताओं ने हर्ष जताया है। उन्होंने कहा कि पार्टी ने मुझे चौथी बार जिम्मेवारी सौंपी है। उम्मीद है पूरी निष्ठा के साथ इस बार भी कार्य निभाउंगा। उन्होंने जानकारी दी कि 18 अगस्त को पटना में होने वाले किसान महासम्मेलन में अधिक से अधिक किसानों को शामिल होने के लिए जागरूक किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...