गुड़गांव, जुलाई 10 -- गुरुग्राम। बुधवार रात मूसलाधार बारिश से सर्दर्न पेरिफेरियल रोड (एसपीआर) पर सेक्टर-75-75ए की सर्विस रोड पर चौथी बार सड़क का बड़ा हिस्सा धंस गया। गनीमत यह रही कि इसके धंसने से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। गड्ढे में शराब से भरा 16 टायर का एक ट्रक समां गया। इस हादसे में ट्रक का चालक बाल-बाल बच गया। बुधवार रात करीब साढ़े नौ बजे यह हादसा हुआ। सेक्टर-75-75ए की मुख्य सड़क से शराब से भरा एक ट्रक आ रहा था। इस ट्रक को एसपीआर के माध्यम से द्वारका एक्सप्रेस वे की तरफ जाना था। दोपहर 12 बजे इस ट्रक को बाहर निकालने के लिए एक हाइड्रा मशीन मौके पर पहुंच गई। ट्रक मालिक ने जीएमडीए से आग्रह किया कि करीब ढाई करोड़ रुपये कीमत की शराब इस ट्रक में हैं। इंश्योरेंस कंपनी के आने तक इस ट्रक को बाहर नहीं निकाला जाए। पहले भी इस जगह से तीन बार सड़क...