गोंडा, अगस्त 21 -- शहर के रानीपुरवा में युवक ने फांसी लगाकर दी जान गोण्डा। नगर कोतवाली क्षेत्र के रानीपुरवा गांव के निवासी 24 वर्षीय मुकेश कुमार पुत्र अंकित कुमार ने बुधवार की देर शाम को घर पर ही कमरा बंद कर के फांसी लगाकर जान दे दी। थोड़ी देर बाद उसको घर वालों ने फांसी से उतार के अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सक ने देखने के बाद उसको मृत घोषित कर दिया। घटना का कारण घर का आपसी कलह बताया जा रहा है। पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है। चोरी के आरोपी को बाइक समेत पुलिस ने पकड़ा बभनजोत। खोड़ारे थानाक्षेत्र मे बाइक, इन्वर्टर व बैटरी चोरी के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया तथा आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्यायालय रवाना कर दिया है। बुधवार को उप निरीक्षक रामअशीष मौर्य ने पुलिस टीम के साथ विजय कुमार, दुर्जन उर्फ सूरज कुमार...