खगडि़या, जुलाई 11 -- चौथम। एक प्रतिनिधि जिले के चौथम प्रखंड अंतर्गत ठुठी मोहनपुर गांव में गुरुवार की सुबह एक पशुपालक के एक साथ तीन भैंस की अचानक मौत हो गई है। घटना के बाद पशुपालक के परिवार में मायूसी छा गई। सभी पशु पशुपालक ठूठी मोहनपुर पंचायत के वार्ड नंबर चार के ठुठी गांव निवासी जयशंकर महतो का बताया जा रहा है। पशुपालक द्वारा चौथम थाना में आवेदन भी दिया गया। आवेदन के बाद पशु चिकित्सक मौके पर पहुंचकर सभी मृत पशुओं का पोस्टमार्टम किया। इधर पशुपालक ने बताया कि गुरुवार के सुबह वह अपने तीनों भैंस को चराने के लिए खेत की ओर जा रहे थे कि अचानक तीनों भैंस जमीन पर गिर गया। और जमीन पर छटपटाने लगा। उसके बाद पशुपालक ने ग्रामीणों को जबतक बुलाया। तब तक में तीनों भैंस की मौत हो गई है। पशुपालक जयशंकर महतो ने कहा कि उसकीे भैंसों को कुछ असामाजिक तत्वों के द...