खगडि़या, जून 16 -- चौथम। एक प्रतिनिधि चौथम थाना क्षेत्र अंतर्गत मैजनी गांव में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक महिला की पहचान मैजनी गांव निवासी सुनील सिंह की 36 वर्षीया पत्नी ममता देवी के रूप में की गई है। बताया जाता है की शनिवार की रात घरेलू विवाद के कारण महिला फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। लेकिन महिला के पिता परबत्ता थाना के कज्जलबन गांव निवासी रामचरण प्रसाद के पुत्र वीरेंद्र प्रसाद ने चौथम थाना में आवेदन देकर पति सहित ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। इधर घटना की सुचना मिलते ही रविवार को चौथम पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया। इधर थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया की दिए गए आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर पुल...