खगडि़या, दिसम्बर 2 -- चौथम। एक प्रतिनिधि चौथम पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापामारी कर ठुठ्ठी मोहनपुर गांव से शराब कारोबारी सहित एक शराबी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जबकि इसी मामले में चार लोगों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। चौथम थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने सोमवार को बताया कि पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर टीम गठित कर छापामारी की गई। इस दौरान ठुठ्ठी मोहनपुर गांव के 38 वर्षीय धुरखेली सादा के घर से 12 लीटर निर्मित देसी शराब बरामद की गई। इस मामले में धुरखेली सदा को गिरफ्तार कर लिया गया। जबकि मौके पर एक शराबी रंजीत महतो पिता भागवत महतो को भी गिरफ्तार कर शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि इस मामले में चार लोगों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी की दर्ज की गई है।...