बगहा, जून 14 -- चौतरवा, एक संवाददाता। लगातार पड़ रहे गर्मी व तेज की धूप के साथ ही मौसम में हुये परिवर्तन के बाद शुक्रवार को बगहा-चौतरवा में मूसलधार बारिश हुई। एक तरफ जहां लोगों को गर्मी से निजात मिली है, तो दूसरी तरफ किसान के खेतों में जल रहे गन्ना फसल व धान के बिचड़ों को काफी फायदा हुआ है। ज्ञात हो कि लगातार पड़ रहे गर्मी व धूप से बर्बाद हो रहे गन्ना फसलों को बचाने को लेकर लोग पंप सेट व बिजली मोटर के सहारे किसान खेतो में पटवन करने को मजबूर थे। किसान अवधेश यादव, अजय यादव,मंटू दास, रीना देवी सहित अन्य किसानों ने बताया कि शुक्रवार के दिन हुई बारिश किसानों के खेतों में सुख रहे फसलों के लिए अमृत का काम किया है। जिससे क्षेत्र के किसानों को करोड़ो का फायदा हुआ है। खेतों में पटवन कर रहे थे। जिसमें अधिक खर्च के साथ साथ मेहनत करना पड़ रहा था।लगातार पड़ ...