शामली, जून 14 -- साइबर क्राइम दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। साइबर क्राइम जहां ठगों के लिए जितना आसान साबित हो रहा है। इसमें ठगी जहां एक क्लिक के साथ ही हो जाती है वहीं इसका खुलासा एवं पुलिस गिरफ्त में फंस का रास्ता उतना ही टेढ़ा है। इसलिए साइबर ठगों ने चौतरफा अपना जाल फैला लिया है, लेकिन अब एकाएक ट्रेडिंग साइबर ठगी के मामले बढ़ गए है। शेयर मार्केट में पैसा लगाने अथवा अन्य प्रलोभन देकर लोगों को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। जनपद में साइबर क्राइम का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। साइबर क्राइम जितना आसान है इसका खुलासा उतना ही कठिन है। यहीं कारण है कि जिले में अप्रैल से लेकर अब इस साल 12 मामले साइबर थाने में दर्ज हो चुके है लेकिन इनमें से खुलासा एक का भी नहीं हुआ है। लगभग इतने ही मामले पेंडिग पड़े है। कारण इसकी तफ्तीश विस्तृत है। साइबर ठग कहीं पर भी...