सीतापुर, अप्रैल 11 -- तंबौर। कस्बे के गांजर तिराहे से रमुवापुर मार्ग के चौड़ीकरण कार्य का शिलान्यास राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष राजेश वर्मा ने किया। लोक निर्माण विभाग द्वारा करीब आठ किलोमीटर की इस सड़क का चौड़ीकरण कराया जा रहा है। शुक्रवार को इसका काम भी शुरू हो गया। इस मौके पर पूर्व सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनका मुख्य ध्येय है। इस मौके पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख अनुपम वर्मा, अवधेश चौहान, जयकुमार वर्मा, अमित सिंह, गिरिजेश गुप्ता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...