अल्मोड़ा, जून 16 -- चौखुटिया। रामनगर से परचून का सामान ला रहा एक ट्रक रविवार रात अनियंत्रित होकर पलट गया। गनीमत रही कि ट्रक का एक हिस्सा सड़क किनारे बने मकान से टकरा गया। नहीं तो ट्रक सीधे खाई में गिरता। हादसे में किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ है। लेकिन स्थानीय लोगों ने रामगंगा नदी पर बने पुल से आवाजाही सुचारू करने और सड़क सुधारने की मांग की है। जनमानस विकास समिति का कहना है कि चौखुटिया पुल की मरम्मत होने के कारण भारी वाहनों का संचालन मासी-कोट्यूडा-हाट-उडलीखान सड़क से किया जा रहा है। लोड वाहनों का संचालन होने से सड़क पर गड्ढे बन गए हैं। यही गड्ढे अब दुर्घटना का सबब बने हुए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...