अल्मोड़ा, फरवरी 11 -- चौखुटिया। बोनाफाइड स्कूल के बच्चों व बद्रीविशाल सेवा समिति ने मंगलवार को बाजार में अमृत कुंभ यात्रा निकाली। शिवमन्दिर से क्रांतिवीर चौराहा, मुख्य बाजार होते हुए चांदीखेत से वापस स्कूल तक निकली रैली में सनातन धर्म संस्कृति सभ्यता, विश्व बंधुत्व, देश प्रेम, सर्वधर्म समभाव के नारे लगे। यहां मधु कांडपाल, मीरा जोशी, सोनिया किरौला, भावना, विनीता, नीमा कैड़ा, गौरव जोशी, प्रकाश कन्याल, राधा, हयात सिंह, निर्मला आदि थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...