अल्मोड़ा, अगस्त 27 -- निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष उमा सिंह बिष्ट के निधन पर चौखुटिया के बोनाफाइड पब्लिक हाई स्कूल में शोकसभा हुई। यहां यहां पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष कांता रावत, रमा देवी, महेश लाल वर्मा, हेम काण्डपाल, गोपाल मासीवाल, भगवत रावत, विनोद कुमार, जमन मनराल, नंदन बिष्ट, मदन कुमंया, पूर्व प्रमुख मीना कांडपाल, किरन बिष्ट आदि थे। वहीं, स्याल्दे में पूर्व प्रमुख राधारमण उप्रेती, दौलत बंगारी, हृदयेश मेहरा, ललित रावत, धर्मपाल मनराल, सूरज मेहरा, खुशाल बिष्ट, नन्दन मुक्चाड़ी, मोहन मनराल आदि ने शोक संवेदना व्यक्त की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...