चम्पावत, जनवरी 3 -- लोहाघाट। गुमदेश क्षेत्र के मड़ गांव में गुमदेश प्रीमियर लीग सीजन-2 क्रिकेट प्रतियोगिता के क्वार्टर फाइनल में चौखाम बाबा ने मां अखिलतारिणी टीम को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली। मड़ गांव के मौराली मैदान में प्रतियोगिता का शुभारंभ नरसिंह धौनी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मैच में चौखाम बाबा इलेवन ने टॉस जीतकर पहले फिल्डिंग का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी मां अखिलतारिणी की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 90 रन बनाए। जवाब में चौखाम बाबा इलेवन ने महज पांच ओवर में लक्ष्य हासिल कर बड़ी जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दीपक धौनी को मिला। एम्पायर पंकज धौनी और नीरज पांडेय रहे, जबकि स्कोरर सुंदर सिंह और चंदन सिंह रहे। कमेंट्री राहुल पांडेय ने की। आयोजक प्रकाश सिंह और मुकेश सिंह आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...