चम्पावत, नवम्बर 11 -- लोहाघाट। बिशंग में मिनी ओलंपिक यूनिटी कप सीजन-टू फुटबाल प्रतियोगिता जारी है। मंगलवार को दो मैच खेले गए। पहले मुकाबले में चौखम बाबा और खूना एफसी के बीच हुए मैच गोलरहित रहा। नतीजे के लिए टाइब्रेकर का सहारा लिया गया। जिसमें चौखाम बाबा ने खूना एफस को तीन गोल से हराया। दूसरे मुकाबले में टांण ब्वायज ने नाइफ ब्वायज को तीन गोल से हराया। आयोजक समिति के हर्षित फर्त्याल और सागर ढेक ने अतिथियों का स्वागत किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...