लखनऊ, फरवरी 18 -- लखनऊ। चौक कोतवाली में सर्राफ ने पड़ोसियों के खिलाफ फायरिंग करने का मुकदमा दर्ज कराया। जिसकी जांच पुलिस कर रही है। राजाबाजार निवासी रमेश चंद्र रस्तोगी के मुताबिक 16 फरवरी की रात दुकान बंद कर वह घर लौट रहे थे। तभी उन पर फायरिंग की गई। गोली बांए पैर को छूते हुए निकल गई। रमेश ने पड़ोसी मयंक, शुचि और आशीष पर शक जताया है। इंस्पेक्टर चौक नागेश उपाध्याय ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच काफी वक्त से विवाद है। पहले भी मुकदमे दर्ज हुए हैं। आरोपों की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...