महाराजगंज, सितम्बर 29 -- झनझनपुर। चौक पुलिस ने अपहरण के मामले में वांछित आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय चालान कर दिया। थानाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने बताया कि नगर पंचायत चौक निवासी शकील पर 16 सितम्बर को एक किशोरी को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप था। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर रही थी। मुखबिर की सूचना पर दरहटा पुल स्थित श्मशान घाट के पास से शकील को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...